अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ICC की बड़ी घोषणा:सचिन तेंदुलकर होंगे महिला विश्व कप के ब्रांड एंबेसडर
मनोज गोयल (मंडल प्रभारी)
आईसीसी ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले लोकप्रिय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को जून 2017 में होने वाले महिला विश्व कप का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है . ICC ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर ट्वीट किया की,
“ये हमारे लिए गर्व की बात है की हम आगामी महिला विश्व कप 2017 के लिए सचिन तेंदुलकर को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त करते है”।निश्चित रूप से इस घोषणा से महिला क्रिकेट की और रुझान बढ़ेगा।महिला विश्वकप 24 जून से 23 जुलाई 2017 तक इंग्लैंड में खेल जाना है।
सचिन तेंदुलकर ने इस मौके पर एक सवाल के जवाब में कहा कि ,’वही व्यक्ति सच्चा क्रिकेटप्रेमी कहलाएगा, जो महिलाओं का मैच भी उसी शिद्दत के साथ देखेगा जैसे पुरुषों का देखता है।’इस महानतम बल्लेबाज ने आईसीसी महिला विश्व कप 2017 को सफल बनाने की बात करते हुए कहा कि, ‘अगर आप सच्चे क्रिकेटप्रेमी हैं तो आप स्टेडियम में जाकर महिलाओं के मैच देखेंगे। वे बेहद कुशल खिलाड़ी हैं, प्रतिस्पर्धी हैं और सच्ची खेल भावना से कड़ी चुनौती देती हैं। इसलिए आप उनका मैच देखने के लिए क्यों नहीं जाओगे?’।