कड़ी निगरानी में है ईवीएम, आठ -आठ घंटे की लगी निगरानी की ड्यूटी
अंजनी राय
बलिया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने मतदान के पश्चात 357 बेल्थरारोड़ अ0जा0, 358 रसड़ा, 359 सिकन्दरपुर, 360 फेफना, 361 बलिया नगर, 362 बांसडीह तथा 363 बैरिया की सील्ड ई0वी0एम0 तथा गोपनीय अभिलेख जो कृषि उत्पादन मण्डी समिति तिखमपुर में सील्ड स्ट्राग रूम में रखी गयी है के लिए अधिकारियों की ड्यूटी आठ-आठ घण्टे की लगा दी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड़ द्वितीय ब्रजेश कुमार को 11 मार्च तक प्रातः 06 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड़, लोक निर्माण विभाग रमाशंकर यादव को अपरान्ह 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड़ प्रथम आर0ए0 प्रसाद को रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक लगा दी है।