आत्महत्या प्रकरण : मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष समेत कई पर दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
राजू आबदी
झाँसी । महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज झाँसी के एमबीबीएस के छात्र अश्विनी कुमार के आत्महत्या मामले में मृतक के भाई ने मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष समेत कई पर दलित उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। नवाबाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।गौरतलब है कि मृतक छात्र अश्विनी कुमार कालेज मेडिकल कॉलेज, झाँसी में स्थित डॉ.सी.वी रमन छात्रावास में रहता था । बीते रोज उसका शव कमरे में पंखे से लटकता मिला था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मामले में मृतक छात्र के साथ रैगिंग की बात सामने आ रही थी। जिसको झाँसी आये मृतक के भाई ग्राम बरवा फूलपुर वाराणसी निवासी आनंद कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि घटना से पूर्व उसके भाई ने उसे फोन पर बताया था कि दलित होने के कारण विभागाध्यक्ष फार्मा, पंकज कुमार चौधरी और कुछ मेडिकल स्टॉफ काफी समय से उसका उत्पीड़न कर रहे थे। आनंद ने बताया क़ि इसी प्रताड़ना से त्रस्त होकर अश्विनी ने आत्महत्या की है। पुलिस ने आनंद की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ धारा 306(2) (5) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है । वहीं अश्वनी के करीबी छात्र बताते हैं कि मृतक छात्र हंसमुख था।