मनाया गया बिड़ला ग्रुप के राम मंदिर “राम दरबार” का रजत जयंती समारोह
करिश्मा अग्रवाल (विशेष संवाददाता)
इंडो गल्फ़ फर्टिलाइजर्स जगदीशपुर इंडस्ट्रियल एरिया द्वारा,जिला अमेठी (उ.प्र.) मे बिड़ला ग्रुप के राम मंदिर ‘राम दरबार’ की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह के अंतर्गत शास्त्रीय संगीत एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया।
जिसमें शास्त्रीय गायन एवं भजन प्रस्तुति हेतु प्रख्यात शास्त्रीय गायक डॉ रामशंकर को आमंत्रित किया गया जिन्होंने अपने संगीतमय भजन प्रस्तुतियों के अंतर्गत मीरा,कबीर,तुलसीदास जी आदि के भजन और राग भूपाली में हर हर महादेवा, गाइये गणपति जग वंदन,सुनेरी मैंने निर्बल के बलराम आदि भजनों द्वारा माहौल को राममय बना दिया।इसके साथ ही डॉ रामशंकर द्वारा होली के पारंपरिक गीतों -होरी रंग डारो राम लला पे री,होली खेलत अवध बिहारी आदि की प्रस्तुति द्वारl वातावरण को उल्लासपूर्ण बना दिया।सहयोगी गायन -आदित्यभंडारी, ऋषभ, स्वेता, स्वाति, द्वारा एवं तबला वादक -पँ कुबेर नाथ मिश्रा, गिटार -डॉ संजय वर्मा द्वारा ,सिंथसाइज़र श्री धीरज शर्मा एवं हारमोनियम सहयोगी श्री पंकज शर्मा थे।रघुपति राघव राजा राम की प्रस्तुति एवं सभी को सम्मानित करने के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।