जाने क्यों नाराज़ है वहाबी समर्थक भी सऊदी शासक से
करिश्मा अग्रवाल
वहाबी विचारधारा के खुले समर्थक समाचारपत्र डेली पाकिस्तान ने ट्रम्प की पत्नी से हाथ मिलाने पर सऊदी अरब के शासक की कड़ी आलोचना की है। डेली पाकिस्तान ने सलमान अब्दुल अज़ीज़ द्वारा अमरीकी राष्ट्रपति की पत्नी से हाथ मिलाने की आलोचना करते हुए लिखा है कि इस काम ने पूरी दुनिया को आश्चर्च में डाल लिया। इस समाचारपत्र के अनुसार ट्रम्प की पत्नी मिलानिया ट्रंप से हाथ मिलाने का सऊदी अरब के शासक सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ आले सऊद का जो चित्र सामने आया है वह बहुत खेदजनक है।
ट्रम्प की पत्नी मेलानिया ट्रम्प के सऊदी अरब की यात्रा के दौरान, सिर न ढकने का मुद्दा भी मुस्लिम देशों में बहस का विषय बना हुआ है और लोग आले सऊद की नीतियों की निंदा कर रहे हैं क्योंकि सऊदी अरब में महिलाओं का पुरुषों से हाथ मिलाना मना है और एेसा करने पर दंड का प्रावधान है किंतु जिस देश में एेसा क़ानून हो वहां के शासक का किसी विदेशी महिला से हाथ मिलाने पर चिंताएं उत्पन्न होना स्वभाविक है।