सीरिया में युद्ध विराम का उल्लंघन किया गया है – माॅस्को
रूस के अधिकारियों ने बताया है कि सीरिया में पिछले 24 घंटों में 12 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है। रूस के विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है कि दमिश्क़ प्रांत में दो बार, हमा में 9 बार और दरआ में एक बार युद्ध विराम का उल्लंघन किया गया है। बयान में कहा गया है कि दाइश और नुस्रा फ़्रंट के नियंत्रण वाले क्षेत्रों से हलके हथियारों की फ़ायरिंग के माध्यम से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। बयान में इसी तरह कहा गया है कि इस दौरान, कम झड़प वाले क्षेत्रों की स्थिति स्थिर रही है।
ज्ञात रहे कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, रूस और तुर्की ने क़ज़ाक़िस्तान की राजधानी आस्ताना में सीरियाई गुटों की वार्ता के चौथे चरण की समाप्ति पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे जिसके अंतर्गत चार क्षेत्रों को कम झड़प वाले क्षेत्र घोषित किया गया था। इस समझौते के अंतर्गत तै पाया था कि इन क्षेत्रों में अगले छः महीने तक न कोई झड़प होगी और न ही वहां हवाई हमला किया जाएगा।