बलिया :– युवाओं ने खोला फ्री टयूसन कोचिंग सेन्टर
सी.पी.सिंह विसेन
बलिया :– शिक्षा एक ऐसी कुंजी है जिसके माध्यम से विश्व के किसी भी विकास रूपी ताले को आसानी से खोला जा सकता है आज गांव के पढ़े लिखे नौजवानों ने अपने गांव के बच्चो के भविष्य को सवारने का जो बीड़ा उठाया है काबिले तारीफ है। उक्त बाते विकास खंड बेरुआरवारी क्षेत्र के ग्राम पंचायत सूर्यपुरा के शिवमंदिर पर एहसास एक परिवर्तन कमेटी के सदस्यों द्वारा खोले जा रहे फ्री टयूशन के उद्वघाटन अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान चन्द्रभूषण सिंह ने कहा कि इस पुनीत कार्य को प्रारम्भ कर के आप के युवाओ ने एक अच्छा सन्देश दिया है ।
श्री सिंह ने एहसास के सदस्यों से कहा कि इस फ्री टयूशन विद्यायल को चलाने में मुझसे जिस प्रकार के सहयोग की आवश्यकता हो बेझिझक आप सब याद कर मुझे भी इस पुनीत कार्य में कुछ करने का अवसर देगे तो मैं अपने को धन्य समझूंगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पंडित विजय चौबे, राजू पाण्डेय, विपुल सिंह, कोकिला साहनी, गोपाल स्वरूप पाठक, हरिओम गुप्ता, महेन्द्र वर्मा, पूर्व प्रधान लक्ष्मण प्रसाद, जीउत ,कालिका,संतोष सिंह,जयप्रकाश सिंह, सुजित चौबे,बृजेश वर्मा आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुहम्मद शहनवाज तथा सबके प्रति आभार व्यक्त पंकज सिंह व चुनचुन ने ब्यक्त किया।,