जश्न – ए – विलादत हज़रत इमाम हसन अ0स0 मनाया गया
राजू आब्दी
झाँसी – पैगम्बरे – ए – इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के नवासे हज़रत इमाम हसन अ0स0 के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर शहर मे कई जगह मेह्फिलो का दौर चला। इस मौके पर नज़र – ए – इमाम के साथ दस्तरख्वान – ए – इमाम का आयोजन भी किया गया। हज़रत इमाम हसन के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर शहर मे रोज़ा इफ्तार के बाद भी जश – ए -मेह्फिल का दौर चला।
देर रात तक सजी मेह्फिलो मे उलमा व शायरो ने अपने अपने अंदाज़ से हज़रत इमाम हसन को खिराजे अकीदत पेश की। इसी क्रम मे हुसैनी इमाम बाड़े मे भी एक मेह्फिल का आयोजन किया गया जिस्मे बहार से आये शायरो ने अपने अपने कलाम पेश किए मेह्फिले इमाम हसन को मौलाना सैय्यद शाने हैदर ज़ैदी ने संबोधित किया। उन्होने हज़रत इमाम हसन की शिक्षाओ पर प्रकाश डाला।उन्होने बताया की 15 रमज़ान का दिन रसूले खुदा स0 व0 के लिए बड़े ही खुशी का दिन था। इस दिन उनकी बेटी जनाबे फातिमा ज़हरा स0अ0 बेटे की विलादत हुई थी ।उन्होने बताया की हज़रत इमाम हसन अ0स0 इल्मी मर्तबे मे बहुत बुलंद थे उनके सामने बड़े बड़े उलमा नही टिक पाते थे। वे कमसिनी मे ही इल्मी महारत हासिल कर चुके थे. मेह्फिल मे मौलाना सैय्यद फर्मान अली, मौलाना इक्तेदार हुसैन,किर्तास कर्बलाई,सलीम बल्राम्पुरी,तक़ी नौगांवी,आबिद रज़ा मौलाना सैय्यद नावेद आब्दी,नज़र हैदर,आसिफ़ हैदर, रज़ा हुसैन आदि मौजूद रहे। अन्त मे सभी का आभार नज़र हैदर ने व्यक्त किया