यूपी पुलिस में 3307 पदों पर होगी भर्ती, परीक्षा की तारीख तय
पुलिस में उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, पीएसी के प्लाटून कमांडर और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 3307 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा की तारीखें तय हो गई हैं।
सीधी भर्ती 2016 के तहत होने वाली इन परीक्षाओं में नागरिक पुलिस में पुरुष के लिए 2400 पद, महिलाओं के लिए 600 पद, पीएसी के प्लाटून कमांडर के लिए 210 पद और अग्निशमन अधिकारी के 97 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे।
प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बताया कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की ऑनलाइन परीक्षा 17 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित की जा रही है। पुरुषों और महिलाओं की परीक्षा अलग-अलग जिलों में होगी।
यहाँ से डाउन लोड करें अपना प्रवेश पत्र
अभ्यर्थी एक जुलाई के बाद अपना प्रवेश पत्र उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोनत्ति बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र, तिथि और समय की जानकारी प्रवेश पत्र में उपलब्ध होगी। पूर्व की तरह परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।