अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान भिड़े सपाई-भाजपाई, टांय टांय फिस्स हुआ अभियान, बिना गरजे ही लौट गये बाहुबली
हरिओम बुधौलिया
कोंच। हालांकि दो दिन पहले ही अतिक्रमण कारियों को खबरदार कर दिया गया था कि अपने अपने अतिक्रमण स्वयं हटा लें वरना 8 जून से शुरू होने बाले अतिक्रमण हटाओ अभियान में उन्हें सख्ती के साथ हटा दिया जायेगा। आज दोपहर अतिक्रमण हटाओ शुरू जरूर हुआ लेकिन आधी अधूरी तैयारी के चलते अभियान टांय टांय फिस्स हो गया और बाहुबली को बिना अपना कमाल दिखाये अपनी सूंड़ लपेट कर बैरंग बापिस जाना पड़ा।
इसी के साथ बताते हैं कि अतिक्रमण हटाने में बरते जाने बाले भेदभाव को लेकेर सपा के लोग उग्र हो गये और वहां कतिपय भाजपाई जिनकी दुकानें अतिक्रमण की जद में आ रहीं थीं, से उनकी जबर्दस्त नोंक झोंक हो गई। स्थिति खराब होते देख अधिकारी भी वहां से खिसक लिये।_
_कोर्ट के सख्त आदेशों को लेकर गुरुवार को पूर्व निर्धारित योजना के तहत नागरिक प्रशासन और पालिका प्रशासन ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की लेकिन आधी अधूरी तैयारी के साथ शुरू अभियान की पहले ही मोर्चे पर हवा निकल गई। एसडीएम सुरेश सोनी के निर्देश पर तहसीलदार भूपाल सिंह की अगुवाई और कोतवाल सत्यदेव सिंह व जेई नपा सतीश कमल की मौजूदगी में में मारकंडेयश्वर तिराहे से अभियान शुरू हुआ। जेसीबी मशीन देख हालांकि पटरी दुकानदारों की हवा शंट हो गई और वे अपना सामान बटोरने में लग गये। इसके बाद जेसीबी जिस दुकान के भी सामने गई, लोगों ने विरोध दर्ज कराना शुरू कर दिया। एक एक कर सभी दुकानों के सामने अभियान की यही हालत हुई। भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने हालांकि अभियान शुरू होने से पहले एसडीएम से मुलाकात कर टिन शेड छाया के लिये बने रहने की गुजारिश की थी लेकिन अभियान के दौरान ऐसा लगा जैसे समझबूझ में कहीं कमी रह गई हो। इस बीच एसडीएम भी मौके पर पहुंच गये और कड़क लहजे में दुकानदारों को हिदायत भी दी कि एक घंटे मेें अपने टिन शेड निकाल लो वर्ना जेसीबी अपना काम करेगी। हालांकि पालिका की जेसीबी एक सिंगल अतिक्रमण नहीं हटवा सकी। इसी बीच एसआरपी इंटर कॉलेज के सामने स्थित एक भाजपा नेता की दुकान के आगे लगा टिन शेड जब हटाने के लिये जेसीबी आगे बढी तो उक्त भाजपा नेता ने इसका विरोध करते हुये पड़ोस में रहने बाले एक सपा के नेता की शिकायत करते हुये कहा उन्होंने नगर पालिका की जगह में लगे हैंडपंप में समर्सिबल डाल रखी है। इस बात को लेकर दोनों पक्ष भिड़ गये। माहौल खराब होता देख कुछ अधिकारी वहां से चले गये लेकिन कोतवाल ने बीच में पड़ कर मामला शांत कराया, इस तरह अभियान टांय टांय फिस्स हो गया। आज के अभियान का संदेश फिलवक्त अतिक्रमण कारियों को हतोत्साहित करने बाला तो नहीं कहा जा सकता है।_
बार बार मारकंडेयश्वर से अभियान पर भी सवाल
प्रशासन ने जब भी अतिक्रमण हटाने को लेकर कभी भी विगत में कोई अभियान छेड़ा तो उसकी शुरुआत मारकंडेयश्वर तिराहे से ही हुई। आज भी जब वहीं से अभियान की शुरुआत हुई तो इस पर खुद भाजपाइयों ने सवाल उठाने शुरू कर दिये। उनका कहना था कि अभियान एक दो दिन चलता है और हर बार इसी इलाके के दुकानदारों का नुकसान कर अभियान बंद कर दिया जाता है। हांलांकि उनकी इस बात पर एसडीएम सोनी ने कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा और आगे से अन्य इलाकों से इसकी शुरुआत कराई जायेगी।