डीआईजी व एसएसपी से मिलीं ओएमएसपी की छात्राएं.
एसएम कॉलेज में चल रहे ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस की छात्राएं बुधवार को डीआईजी विकास वैभव और एसएसपी मनोज कुमार से मिलीं। छात्राएं बीते शनिवार को भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा उनके ऊपर की गई प्राथमिकी वापस लेने की मांग करने पहुंची थीं। छात्राओं ने डीआईजी को बताया कि वह लोग कोर्स की मान्यत के लिए कुलपति और प्रतिकुलपति से मिलने गई थीं।
कुलपति के नहीं रहने पर वह लोग धरने पर प्रतिकुलपति कक्ष के सामने बैठी थीं। न तो उनलोगों ने हंगामा किया था और न तोड़फोड़ की थी। इसके बावजूद विश्वविद्यालय ने प्राथमिकी दर्ज करा दी। इस पर डीआईजी ने छात्राओं को कहा कि प्राथमिकी होने से किसी को अपराधी करार नहीं दिया जा सकता है। मामले की जांच होगी जो लोग निर्दोश होंगे, उन पर कार्रवाई नहीं की जाएगी। डीआईजी ने छात्राओं को कोर्स की मान्यता के लिए तरीके से मांग रखने और ऊपर के स्तर पर भी संपर्क करने की सलाह दी।