गौती प्रधान सगीर जी… क्या हुआ तेरा वादा ?
शाहिद शेख।
फतेहपुर। एक समय होता था जब जनप्रतिनिधियों के शब्दों को जनता जनता पत्थर की लकीर समझती थी आज एक समय ऐसा भी आ गया है जब जनप्रतिनिधि की बातों को केवल एक कोरा आश्वासन समझा जाता है ऐसा ही एक प्रकारण जिले के ऐराया विकास खंड के दावतपुर पुल के पास की सड़क का है। यहां की सड़क बेहद जर्जर हो गयी है। सड़क के जर्जर होने की स्थिति में अक्सर घटना दुर्घटना हुआ करती हैं। परंतु इस सड़क का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है।
इसी दौरान बीते महीने जर्जर सड़क के कारण एक डायल हंड्रेड की गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी तो दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने उक्त सड़क का निर्माण हेतु जनता को आश्वासन दिया था कि 1 सप्ताह में मैं अपने निजी से इस सड़क का निर्माण करवा दूंगा मगर आज तक उस सड़क पर निर्माण कार्य शुुुुरू ही नहीं हुआ है। अब देखना है कि कब तक सगीर प्रधान अपने किए हुए वादों को पूरा करते हैं।