मऊ जिले में पत्रकारिता के स्तंभ अर्जुन सिंह का निधन

संजय ठाकुर
मऊ। जनपद से प्रकाशित प्रथम हिन्दी दैनिक अखबार पूर्वांचल संदेश के संपादक, लेखनी के धनी तथा जनसंघ के पूर्व प्रचारक अर्जुन सिंह का गुरुवार की देर रात निधन हो गया , उनका अंतिम दर्शन पाने को बाल निकेतन स्थित उनके आवास पर सुबह से ही लोगों का आने जाने का तांता लगा रहा। हर कोई जो भी उनके अंतिम दर्शन को आया सिर्फ उनकी सादगी व कार्यों की चर्चा करता रहा। 86 वर्षीय श्री सिंह विगत कुछ माह से बीमार चल रहे थे। धीरे-धीरे उनका स्वास्थ्य गिरता गया। उनका इलाज दिल्ली में जी न्यूज नोएडा में वरिष्ठ पत्रकार पुत्र अनुप कुमार सिंह द्वारा कराया जा रहा था। मई माह के अंतिम सप्ताह में अर्जुन सिंह ने अपने बच्चों से अपनी कर्मभूमि मऊ में जाने की इच्छा जताई और परिजन 01 जून को उन्हें लेकर मऊ आ गए। यहां उनकी तबियत दिन प्रतिदिन बिगड़ती गई। अंततः गुरुवार की देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के सानिध्य में अर्जुन सिंह आरएसएस से जुड़कर लखनऊ में काम किया, बाद में मऊनाथ भंजन में प्रचारक बनाकर भेजे गयें। वे भाजपा के दिग्गज नेता कलराज मिश्रा, हरीश चन्द्र श्रीवास्तव के निकट रहें। आरएसएस में मऊ में कार्य करते हुए उन्होनें संघ को मऊ में एक अलग पहचान और मजबूती दी।
मऊ पत्रकारिता के रुप में श्री सिंह ने वनदेवी साप्ताहिक अखबार की शुरुआत करने के बाद प्रथम हिंदी दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल संदेश को प्रकाशित किया। पूर्वांचल संदेश के लोकार्पण में तत्कालिन राज्यपाल बी. सत्यनारायण रेड्डी आये थे। उर्दू अखबार बागे मशरिक का भी लांचिग किए जिसमें तत्कालिन रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव आये थे। उनके निधन का समाचार सुनते ही शोक संवेदना का तांता लग गया ।
उनकी शव यात्रा सायं को गाजीपुर जनपद गंगा तट के लिए निकली। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में उनके आवास पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता, नपा के पूर्व चेयरमैन अरशद जमाल, सूचना अधिकारी डा. जीतेन्द्र सिंह, बार मंत्री सत्येंद्र राय, भाजपा नेता मदन सिंह, अरविंद सिंह, मनोज राय, सुरेंद्र सिंह, विरेंद्र इंजीनियर, भारतेन्दू मिश्रा, सुबाष यादव, संतोष सिंह, शतानन्द उपाध्याय, हरिद्वार राय, विनय जायसवाल, आनन्द प्रताप सिंह, देवेन्द्र मोहन सिंह, प्रदीप सिंह, अरिजीत सिंह, जगन्नाथ शर्मा, डा. मंगला सिंह, राजेश सिंह राज, प्रवीण गुप्ता, डा. बीवी राय, विजय शंकर यादव, दरोगा सिंह, विष्णु दयाल गुप्ता, पारसनाथ तिवारी, सत्यमित्र सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, डॉक्टर संजय सिंह, डिंपल जायसवाल, शिवजी राय, राकेश मिश्रा, अशोक आर्य, राजीव जौहरी, अखिलेश तिवारी, संजय पाण्डेय, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *