ड्रग्स रैकेट विवाद में विशेष अदालत ने ममता कुलकर्णी को घोषित किया भगोड़ा,संपत्ति जब्त करने के दिये आदेश
मनोज गोयल
बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी एक बार फिर से ड्रग्स रैकेट विवाद के कारण सुर्ख़ियों में आ गई है ,क्योंकि ठाणे की एक विशेष अदालत ने ममता कुलकर्णी और ड्रग्स तस्कर विक्की गोस्वामी को ड्रग्स रैकेट मामले में भगोड़ा साबित कर दिया है।सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि विशेष अदालत ने दोनों की संपत्ति को जब्त करने के आदेश भी दे दिए है। नार्कोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेन्स कोर्ट के जज एच. एम. पटवर्धन ने इस मामले पर अपना आदेश देते हुए कहा है कि,
‘यह घोषित किया जाता है कि इस मामले में ममता और विक्की दोषी पाए गए हैं। अदालत दोनों की संपत्ति को जब्त करने का आदेश देता है।’
इस मामने की अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी। बता दें कि,पिछले साल ठाणे पुलिस ने सोलापुर के एवन लाइफसाइंस पर छापा मारा था तो उस दौरान उन्होंने तकरीबन 18.5 टन इफेड्रिन को जब्त किया था। उस समय उसकी कीमत का अनुमान 2000 करोड़ के आसपास लगाया जा रहा था और इस मामले में मुख्य आरोपी ममता कुलकर्णी और विक्की पाये गये थे। उस समय कई लोगों की गिरफ्तारी भी दर्ज हुई थी और ममता कुलकर्णी और विक्की के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था।इस मामले में आगे का फैसला 10 जुलाई को लिया जायेगा।