एेसा न हो कि क़तर के विरुद्ध शक्ति का प्रयोग करना पड़ेः सऊदी अरब
करिश्मा अग्रवाल
सऊदी अरब के विदेशमंत्री ने कहा है कि एेसा न हो कि हमें क़तर के विरुद्ध शक्ति का प्रयोग करना पड़े। आदिल अलजुबैर ने कहा है कि क़तर को अपनी नीतियों के कारण ही भारी मात्रा में धन ख़र्च करना पड़ेगा। पेरिस में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए सऊदी अरब के विदेशमंत्री ने कहा है कि क़तर को हमास और मुस्लिम ब्रदर्स हुड का समर्थन बंद कर देना चाहिए।
सऊदी अरब के विदेशमंत्री ने कहा है कि एेसा न हो कि हमें क़तर के विरुद्ध शक्ति का प्रयोग करना पड़े। आदिल अलजुबैर ने कहा है कि क़तर को अपनी नीतियों के कारण ही भारी मात्रा में धन ख़र्च करना पड़ेगा। पेरिस में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए सऊदी अरब के विदेशमंत्री ने कहा है कि क़तर को हमास और मुस्लिम ब्रदर्स हुड का समर्थन बंद कर देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि क़तर को भलिभांति पता है कि संबन्धों को सामान्य बनाने के लिए उसे क्या करना होगा? अलजुबैर ने कहा कि हम क़तर से यह कहना चाहते हैं कि वह अतिवादी और आतंकवादी गुटों का समर्थन बंद करते हुए दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करना छोड़ दे। उन्होंने कहा कि हमने बहुत धैर्य से काम लिया और जब हमारे सब्र का पैमाना भर गया तब जाकर क़तर के विरुद्ध क़दम उठाया। सऊदी अरब के विदेशमंत्री ने कहा कि हमने संबन्ध विच्छेद करके क़तर को यह बताना चाहा है कि वह इस बात को समझे कि उसकी नीतियां जारी नहीं रह सकतीं और उसे उन्हें बदलना ही पड़ेगा।