उत्तर कोरिया ने एक सप्ताह के अन्दर किया चौथा मिसाइल परिक्षण
समीर मिश्रा
उत्तर कोरिया ने आज गुरुवार के दिन एक बार फिर मिसाइल परीक्षण किया है। दक्षिणी कोरिया के रक्षा मंत्री ने कहा है कि उत्तरी कोरिया ने फिर कई परीक्षण किए है। उनके मुताबिक इस बार संभवत: उत्तरी कोरिया ने जमीन से जहाज को निशाना बनाने वाली मिसाइलों का परीक्षण किया है। पांच हफ्ते से भी कम समय के अंदर उत्तरी कोरिया द्वारा यह चौथा मिसाइल परीक्षण है।
उत्तरी कोरिया को अपने परमाणु कार्यक्रम और मिसाइल परीक्षणों को बंद करने की चेतावनी भी मिली है। अभी हाल ही में जापान के सागर में यू एस की नौसेना ने अभ्यास किया था जिसका मकसद उत्तरी कोरिया को चेतावनी देना था। इसके अलावा यू एन की सिक्यॉरिटी काउंसिल ने उत्तरी कोरिया पर प्रतिबंध के एक प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया था।