सऊदी अरब यमन के समुद्री क्षेत्र में सूमालियाई शरणार्थियों पर हमले का ज़िम्मेदार
करिश्मा अग्रवाल
सूमालिया की सरकार ने सऊदी अरब पर यमन के समुद्री क्षेत्र में अपने देश के शरणार्थियों के जनसंहार का आरोप लगाया है। सूमालिया के प्रधानमंत्री हसन अली ख़ैरी ने एक बयान में यमन के तट के नज़दीक सऊदी अरब के हेलीकाॅप्टरों द्वारा सूमालिया के शरणार्थियों के जनसंहार की निंदा करते हुए कहा कि ये लोग निर्दोष थे और उनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे।
उन्होंने सऊदी अरब से मांग की कि वह इस संबंध में जांच करे।
उन्होंने सऊदी अरब से मांग की कि वह इस संबंध में जांच करे।
सूमालिया के विदेश मंत्री अब्दुस्सलाम ने भी इस घटना के बारे में कहा कि सूमालिया के निर्दोष नागरिकों के साथ जो कुछ हुआ वह अत्यंत भयावह और दहला देने वाला था और सऊदी अरब इस अपराध के लिए ज़िम्मेदार है। ज्ञात रहे कि सूमालिया के शरणार्थियों ने जिनमें अधिकतर बच्चे और महिलाएं थे, टाॅर्च जला कर यह समझाने की कोशिश की कि वे आम नारिक हैं लेकिन इसके बावजूद सऊदी अरब के हेलीकाॅप्टरों और एक युद्धक नौका ने उन पर फ़ायरिंग कर जिसमें कम से कम 40 शरणार्थी हताहत और 80 अन्य घायल हो गए। यह घटना यमन के तट से तीस मील के फ़ास्ले पर घटी।