तन और मन को सन्तुलित रखता है मार्शल आर्ट्स : सेन्सई डी० बी० राय
वाराणसी। (वीनस दीक्षित)
कमांडो एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स व आईकिडो ऑफ वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में फिटनेस प्लानेट के सभागार में एक दिवसीय आईकिडो प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें प्रशिक्षुओ को जमकर माशर्ल आर्ट्स के गुण सिखने का मोका प्राप्त हुआ। प्रशिक्षण देने के लिये विशेष रूप से आइकिडो ऑफ मुंबई के मुख्य प्रशिक्षक सेन्सई डी० बी० राय को बुलाया गया था।
डी० बी० राय ने प्रतिभागियो को ना सिर्फ मार्शल आर्ट्स शिखाया बल्कि आइकिडो की आध्यात्मिक व पारम्परिक महत्व से परिचित कराया तथा जीवन में इसे आत्म सुरक्षा की दृष्टि से किस प्रकार उपयोग में लाया जा सकता है प्रदर्शित कर के बताया, उन्होंने कहा की इससे सिर्फ शारीरिक विकास मानसिक मजबूती ही नहीं बल्कि जीवन में हर पल आने वाले उतार चढ़ाव में भी जीत हासिल कि जा सकती है। इस प्रशिक्षण में कुशाग्र केली,शिवम पांडे, राहुल यादव, हरिलाल यादव, अनिल कुमार,धन्नजंय मिश्रा, गणेश विश्वकर्मा , अनवेशिका शर्मा एवं आर्या शर्मा को विशेष रूप से सम्मिलित हुये।सेम्पई विवेक पांडेय और सेम्पई रूद्र राय तथा सेम्पई सुनिल सिंह, सेम्पई अनिता सिंह एवं सेंसई शिवशंकर प्रजापति उपस्थित रहे, प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन सेंसई अजीत श्रीवास्तव की देख देख में सम्पन्न हुआ ।