28 अक्टूबर से वाराणसी के रामनगर में श्री रामचरित्रमानस परायण पाठ एवं राम कथा यज्ञ महोत्सव
वाराणसी/ वाराणसी के रामनगर मे देवी वैभवी श्रीजी के मुखारविंद से कथा स्थल श्री राम जानकी मंदिर , फलाहारी बाबा आश्रम, बलुआघाट, रामनगर , वाराणसी में विशाल श्री रामचरित्रमानस एवं एवं श्री राम कथा यज्ञ 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक प्रतिदिन श्री रामचरित्र मानस कथामृत महोत्सव का आयोजन होगा | मनोज टाक ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक प्रतिदिन शाम 7:00 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक देवी वैभवी श्रीजी द्वारा संगीतमय कथामृत कराया जाएगा |