9 सर वाले रावण का पुतला दहन बना चर्चा का विषय
जिले के तहसील पलिया में दहन किया गया नौ सिर वाला रावण
फारूख हुसैन // लखीमपुर खीरी
जिले के तहसील पलिया कलां में एक अनोखी बात सामने आई है जहाँ पर नौ सिर वालों के रावण का पुतला दहन चर्चा का विषय बन गया है । जानकारी के अनुसार जिले के पलिया कलां तहसील में दशहरे में रामलीला की समाप्ति पर रावण का पुतला दहन करवाकर झूठ पर सच्चाई की जी
त दर्शायी जाती है और मेला कमेटी के द्वारा रावण का पुतला दहन करवाया जाता है इस मौके पर दूरदराज के लोग दशहरा का मेला देखने आते हैं इस मौके पर सुरक्षा भी बेहतर ही दी जाती है परंतु इस बार कमेटी के द्वारा जो रावण का पुतला दहन करवाया गया जिसमें अनोखी बात सामने आई कि रावण के दस सिर की जगह पर मात्र नौ सिर ही थे जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।