और गर्म हो गया बहराइच, SSB के जवानों ने संभाला माहोल को बिगड़ने से
लगता है प्रशासन शायद दुर्गापूजा और मुहर्रम के एक साथ पड़ने पर काफी थक गया है या फिर प्रदेश में शरारती तत्वों का जमावड़ा सा लग गया है. पुरे प्रदेश में इन त्योहारों के मौके पर छुट पुट वारदात के अलावा बड़ी घटनाये भी हुई लगभग पुरे प्रदेश में हुई इस प्रकार की वारदातों से बहराइच सुरक्षित था मगर शरारती तत्वों ने कल रात इसको भी गर्म करने की एक कोशिस किया.
घटना कुछ इस प्रकार थी कि रात को गुल्लाबिर की मूर्ति विसर्जन के लिये जा रहा एक जुलूस जब बहराइच के चांदपुरा चौराहा पर पंहुचा था तभी किसी ने मूर्ति पर पत्थर फेंक दिया. एक पत्थर ने माहोल को गर्म कर दिया. हालाकि किसी ने पत्थर को फेकने वाले और पत्थर को नहीं देखा मगर लोगो को इसके समझने की सोच ने पीछा छुड़ा लिया और फिर शुरू हो गया तोड़ फोड़ और आगज़नी. खूब जमकर शरारती तत्वों ने अपने हाथ खोले और खुब तोड़फोड़ किया.
पत्थर कहा से आया किसने फेका किसी को पता नहीं था बस एक बात सामने थी कि पत्थर मूर्ति पर आया है. तोड़फोड़ किस कदर थी इसका अंदाजा आप तस्वीरो से लगा सकते है. खूब बवाल काटा गया और शहर की फिजा को ख़राब करने का प्रयास शुरू हुआ. ये तो भला हो SSB के जवानों का जिन्होंने सूझ बुझ दिखाई और सब्र से काम लिया और किसी प्रकार मामला शांत कर दिया अन्यथा शहर को साम्प्रदायिकता की आग में झोकने का प्रयास शरारती तत्व कर चुके थे.