उफ़ ज़ालिम – पति ने काट दिया पत्नी का जननांग.
गोपाल जी
अमौर(पूर्णिया) : थाना क्षेत्र के पहडिया गांव में एक महिला का पति ने जननांग काट दिया. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इसको लेकर पीड़िता के भाई ने अमौर थाने में जीजा और उनके परिजनों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
दर्ज मामले में किशनगंज के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत काठामाठा निवासी पीडिता के भाई ने बताया कि उसने अपनी बहन का विवाह हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार आठ माह पूर्व अमौर थाना क्षेत्र के पहडिया गांव के लालू कर्मकार के साथ करवाया था.
शादी के दो माह बाद से लालू और उनके माता-पिता ने उसकी बहन के साथ मारपीट शुरू कर दी और एक लाख रुपये की मांग करने लगे. हमसे जहां तक हो सका हमने लालू कर्मकार की मांगें पूरी की.
लेकिन इधर छह दिन पूर्व जीजा लालू कर्मकार एवं उनके परिजनों ने उसकी बहन के साथ काफी मारपीट कर ब्लेड से जननांग को बुरी तरह काट दिया. जब पीडिता की स्थिति खराब हो गयी, तो घटना की सूचना ग्रामीणों ने उसको दिया. सूचना मिलते ही वह बहन के घर पहुंचा और उसे रेफरल अस्पताल लाया, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक देखते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर विवेचना किया जा रहा है.