अधेड़ कर रहा था दुष्कर्म का प्रयास, पीडिता ने काट दिया उसका गुप्तांग.
गोपाल जी.
पूर्णिया : अमौर थाना क्षेत्र के कपडिया बनगामा गांव में महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश कर रहे अधेड़ का महिला ने गुप्तांग काट डाला. घटना सात अक्तूबर की बतायी जाती है. इस संबंध में थाने में दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज किया गया है. आरोपित का इलाज सदर अस्पताल पूर्णिया में जारी है. पीड़िता ने ग्राम कपडिया बनगमा ने अमौर थाने में दर्ज मामले में बताया कि सात अक्तूबर को साढ़े ग्यारह बजे रात में वह शौच के लिए निकली थी. लौटने पर अंधेरे का लाभ उठा कर गांव के ही माणिक शर्मा ने चाकू का भय दिखा कर दुष्कर्म की कोशिश की. इस बीच पीड़िता ने उसी चाकू से उसका गुप्तांग काट दिया. हल्ला होने पर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांध दिया.
इस बीच ग्रामीणों की ओर से पंचायत करने की बात कह कर माणिक शर्मा को छुड़ा दिया गया. पंचायत की बात माणिक शर्मा ने नहीं मानी. इसके बाद पीड़िता ने थाना में मामला दर्ज करा न्याय की गुहार लगायी है. इधर आरोपित माणिक शर्मा ने भी मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में बताया गया कि सात अक्तूबर की रात वह शौच करने निकला था. जैसे ही वह सड़क किनारे पहुंचा कालीचरण शर्मा ने उसे बातों में उलझा दिया. इसके बाद मनाेज शर्मा व अन्य ने मिलकर मुझसे मारपीट की. तलवार से गर्दन जख्मी कर दिया. तभी वहां मौजूद किसी अन्य ने गुप्तांग काट दिया. इसके बाद बेहोशी की हालत में ग्रामीणों ने उसे सदर अस्पताल पूर्णिया में भर्ती कराया है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने दोनों पक्षों का मामला दर्ज कर विवेचना जारी कर दिया है.