पिता-पुत्र को चाकू से गोदा, एक की मौत दूसरा अस्पताल में
गोपाल जी.
बिहार के भोजपुर में अपराधियों ने एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी. घटना जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के मणी-छपरा गांव की है. जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात अपने पिता के साथ बाइक पर जा रहा था इसी दौरान युवक को अपराधियों ने चाकू मार दिया.
मृतक के पिता के मुताबिक घात लगाकर बैठे 4 की संख्या में अपराधियों ने दोनों को घेरकर कमलेश पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला करना शुरु कर दिया. बीच बचाव करने पर कमलेश के पिता को भी अपराधियों ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. जख्मी पिता के शोर करने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को आरा सदर अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया लेकिन तबतक युवक कमलेश पंडित की रास्ते में ही मौत हो गई. घटना के बाद से ही पूरे गांव में तनाव का माहौल है. घटना की सूचना मिलने के बाद से पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.