शातिर इनामिया चढ़ा सुल्तानपुर पुलिस के हत्थे

हरिशंकर सोनी.
सुल्तानपुर – क्राइम ब्रांच/ थाना कुडवार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 15000 रू0 के पुरस्कार घोषित अपराधी सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार किये गए जिनके कब्जे से एक अदद पिस्टल 32 बोर , 02 अदद 32 बोर कारतूस, 01 अदद देशी कट्टा 315 बोर 05 अदद जिन्दा कारतूस, एक अदद मोटरसाइकिल व 7000 रू0 बरामद किये गये है।
पुलिस अधीक्षक, सुल्तानपुर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में जनपद सुल्तानपुर के वांछित/फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों की धर-पकड़ हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में दिनांक 20.10.2017 को क्राईम ब्रांच सर्विलांस/स्वाट टीम प्रभारी निरी0 आजाद सिंह केशरी मय हमराही टीम एवं थानाध्यक्ष कुड़वार मय हमराही टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के क्रम में शातिर अपराधियों की पतारसी/सुरागरसी में थाना क्षेत्र कुड़वार में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि सहाबागंज के आगे लखनऊ हाईवे रोड पर स्थित पुलिया के नीचे कुछ कुख्यात किस्म के शातिर अपराधी /लुटेरे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। यदि शीध्रता करे तो उन्हे पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं थानाध्यक्ष कुड़वार की टीम द्वारा आपस में विचार विर्मश कर मुखबिर को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान की ओर प्रस्थान किया। उक्त स्थान पर पहुचने के कुछ दूर पहले मुखबिर द्वारा पुलिया की तरफ इशारा कर बताया गया कि इसी पुलिया के नीचें शातिर अपराधी बैठे है। बताने के बाद मुखबिर वहा से चला गया। उक्त पुलिस टीम खुद को छिपाते हुये पुलिया के पास पहुचकर बदमाशों की बातो को सुनने लगी। उसमें से एक अपराधी ने कहा की अब मुख्तार नही आयेगा चलो हमी लोग मिल कर लूट की घटना को अंजाम देते है। उनकी बातो को सुनकर पुलिस टीम को यकीन हो गया की यह शातिर लुटेरो का गैंग है। तब एक बारगी दबिश देकर घेर कर ललकारते हुये पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यतिक्यों से नाम पता पुछा गया तो उन्होने अपना नाम क्रमशः
1. हैदर अब्बास उर्फ गब्बर पुत्र शहीदुल हसन उर्फ पुल्ली नि0 मनियापुर थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर।
2. धीरज उपाध्याय उर्फ साधु पुत्र राकेश उपाध्याय नि0 देवराजपुर थाना करौंदीकलां, सुल्तानपुर।
3. सूरज मिश्रा पुत्र अशोक कुमार मिश्रा नि0 गौराडाड़ थाना अन्तू, प्रतापगढ़।
4. सौरभ सिंह पुत्र राजाराम सिंह नि0 बहोरापुर थाना दोस्तपुर, सुल्तानपुर। बताया।

गिरफ्तार अभियुक्त हैदर अब्बास उर्फ गब्बर ने पूछताछ में बताया की माह अगस्त में मै एवं मेरे साथी सुभम सिंह, सुबेदार सिंह व मुख्तार पुत्र मजीद नि0 बजेहटी थाना पीपरपुर, अमेठी के साथ मिलकर कुड़वार रोड पर सिंह ट्रेडर्स दुकान मालिक को हत्या करने की नियत से गोली मारा था, साथ ही जनपद की विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट की कई घटनाओ को कारित करने की बात स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो के विस्द्ध गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना कुड़वार मेंः-
1. मु0अ0सं0 296/17 धारा 389/411 भा0द0वि0,
2. मु0अ0सं0 297/17 धारा 41/411/419/420/467/468/307 भा0द0वि0
3. मु0अ0सं0 298,299/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट। पंजीकृत किया गयां

बरामदगी का विवरणः-
1. अभियुक्त हैदर अब्बास की जमा तलाशी में एक अदद पिस्टल 32 बोर व दो अदद कारतुस 32 बोर व 5200 रू0 एवं एक आधार कार्ड (384275283610) इस्तियाक अहमद पुत्र फजल नि0 भुुल्की छतौना, सुल्तानपुर, एक अदद सैमसंग मोबाईल व एक अदद मो0साईकिल (सुपर स्पलैण्डर)
2. अभियुक्त सुरज मिश्रा के पास से एक देशी कट्टा 315 बोर व 05 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं 1800 रू0

गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्मचारीगणः-
1. निरी0 अजाद सिंह केशरी, प्रभारी सर्विलांस/स्वाट टीम क्राइम ब्रांच, सुल्तानपुर।
2. उ0नि0 नन्द कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष कुड़वार, सुल्तानपुर।
3. उ0नि0 अजय प्रताप सिंह यादव, सर्विलांस/स्वाट टीम क्राइम ब्रांच, सुल्तानपुर।
4. उ0नि0 मो0 हमीद, थाना कुड़वार, सुल्तानपुर।
5. आरक्षी पवनेश यादव, सर्विलांस टीम क्राइम ब्रांच, सुल्तानपुर।
6. आरक्षी अनुराग सिंह, सर्विलांस टीम क्राइम ब्रांच, सुल्तानपुर।
7. आरक्षी जसवन्त यादव, स्वाट टीम क्राइम ब्रांच, सुल्तानपुर।
8. आरक्षी निर्भय सिंह, स्वाट टीम क्राइम ब्रांच, सुल्तानपुर।
9. आरक्षी अखिलेश सिंह, स्वाट टीम क्राइम ब्रांच, सुल्तानपुर।
10. आरक्षी तेजभान, स्वाट टीम क्राइम ब्रांच, सुल्तानपुर।
11. आरक्षी दुर्गेश कुमार, थाना कुड़वार, सुल्तानपुर।
12. आरक्षी अशोक कुमार, थाना कुड़वार, सुल्तानपुर।

गिरफ्तार अभियुक्त हैदर अब्बास उर्फ गब्बर के ऊपर पूर्व से 15000 का पुरस्कार घोषित अपराधी है। उक्त शातिर अपराधियों के पकड़े जाने से जनपद में अपराधों पर अंकुश लगेगा। पुलिस के इस साहशिक कार्य की जनता द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है। टीम के उत्साह वर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक, सुल्तानपुर द्वारा, अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 5000 रू0 के नकद पुरस्कार पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *