पूरे विश्व को सत्य, अहिंसा व मानवता का पाठ पढ़ाया बापू ने – आलोक जायसवाल

मऊ। ज़िले के मधुबन तहसील क्षेत्र के सिपाह इब्राहिमाबाद बाजार में क्षेत्रीय ज़िला पंचायत सदस्य सुभाष यदुबंशी के संयोजकत्व में गांधी जयन्ती समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिनिधि ज़िला पंचायत अध्यक्ष आलोक जायसवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश ही नहीं पूरे विश्व को सत्य, अहिंसा व मानवता का पाठ पढ़ाया।देश मे गांधी पर चर्चा तो हो सकती है लेकिन गांधी पर चर्चा खत्म नही हो सकती है।गांधी के सपनों का भारत बनाकर ही हम बापू को सच्ची श्रद्धांजलि दी सकते हैं।साथ ही साथ लालबहादुर शास्त्री का स्मरण करते हुए श्री जायसवाल ने कहा कि देश की सत्तर फीसदी आबादी कृषि पर निर्भर है लेकिन जय जवान जय किसान का नारा देने वाले शास्त्री जी के विचार उनके बीच प्रासंगिक है।शास्त्री जी के विचारों को उनके बीच ले जाकर उनको आत्मसात करने से ही देश के कर्णधार किसान की तस्वीर बदल सकती है।
विशिष्ठ अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विद्युतप्रकाश यादव ने बापू व शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके समान शिक्षा व रोजगार में समानता सिद्धान्त पर कार्य करने की देश व प्रदेश की सरकारों को सलाह दी। कार्यक्रम के संयोजक ज़िला पंचायत सदस्य सुभाष यदुबंशी ने कहा कि वर्तमान समय मे युवाओं के भटकाव का मुख्य कारण महापुरुषों के बताए हुए रास्ते से भटक जाना है।युवा पीढ़ी के भटकाव को रोकने के लिये आवश्यक है कि गांधी ,शास्त्री, लोहिया, अम्बेडकर, जयप्रकाश नारायण जैसे महापुरुषों के विचारों का युवाओं को बोध कराया जाय।क्योंकि देश का शिक्षित व अनुशासित युवा ही देश मे एक सभ्य व मर्यादित लोकतंत्र की स्थापना कर सकता है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि खैरुल बरा उर्फ कुल्ले भाई की अध्यक्षता व अजय कुमार गुप्ता के संचालन में चले इस समारोह को मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्यद्वय नेहाल उर्फ टीपू, फागू सिंह, राजकुमार कनौजिया, रमेश चंद्र राजभर,जैनेन्द्र कुमार, पहलवान चौहान, पूर्व प्रमुख विजयशंकर यादव, शिक्षाविद परमानन्द यादव, अधिवक्ता धनंजय पाण्डेय, अजय जायसवाल, शुभम तिवारी, डा० खुर्शीद अहमद, महेंद्र दास पंथी, विक्रम यादव, कल्पनाथ ठाकुर आदि ने संबोधित किया।वक्ताओं की कड़ी में बीच बीच में विपिन बिहारी पाठक, हरिकेश यादव, प्रमोद पाण्डेय, पंकज यादव, धनंजय यादव, सिंगर सलमान, वीरेंद्र यादव आदि लगभग एक दर्जन गायक कलाकारों ने अपने गीतों Cके माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर आफताब आलम, महाबल यादव, हरिन्द्र बनवासी, दुष्यंत यादव, रवि यादव, जुम्मन खान, एजाजुल्हक छागला, सतीश राय एडवोकेट, जयप्रकाश यादव, संतोष यादव, भोला यादव आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत मे संयोजक सुभाष यदुबंशी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *