छेड़खानी में विफल शोहदों ने किया युवती पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला.
आसिफ रिज़वी
मऊ. सरकार लाख महिला सुरक्षा हेतु चिंतित हो ले फिर जितना भी दावा कर ले मगर सत्यता के धरातल पर माहिला सुरक्षा की वास्तविकता अभी भी नग्न है. आज भी महिलाओ के साथ आये दिन घटनाये सामने आ रही है. मौजूदा मामला मऊ जिले का है जिसमे छेड़खानी में विफल होने पर शोहदों ने युवती पर धारदार हथियार से हमला करके ज़ख़्मी कर दिया है. घायल युवती को जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती करवाया गया है जहा उसकी स्थिति समाचार लिखे जाने तक नाज़ुक बनी हुई है.
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचार के अनुसार आज मऊ जनपद के निवादा गोपालपुर ग्राम में एक युवती अपने घर के बाहर अकेली थी तभी अचानक कुछ नकाबपोश बदमाशो ने उसके ऊपर हमला कर दिया और धारदार हथियार से उसको लहूलुहान करके मौके से फरार हो गये. हमले में युवती के गले पर गंभीर चोट आई है. शोर सुनकर मौके पर पहुचे परिजनों ने घायल युवती को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है जहा उसकी हालत समाचार लिखे जाने तक गंभीर बनी हुई है. पुलिस नकाबपोश हमलावरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. परिजनों के आरोपों को आधार माने तो कुछ युवक युवती से अक्सर छेड़छाड़ करते थे मगर अपने मकसद में वह कामयाब नहीं हो पाये तो उन्होने उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया है.