पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मो0 कैयूम ने भरा कार्यकर्ताओं मेें जोश, कहा मिशन के रूप में अभी से जुटे
समाज के हर वर्ग का समर्थन के साथ चलेगी चुनाव में लहर
फारुख हुसैन.
लखीमपुर खीरी // सिंगाही // पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मो0 कैयूम ने कहा कि कार्यकर्ता अब तैयार रहे और चुनावों की तैयारियों में जुट जाए। कार्यकर्ताओं की मेहनत एवं जनता का समर्थन से इस बार सिंगाही में नगर पंचायत अध्यक्ष का परचम लहराना है।
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मो0 कैयूम के निवास पर एक शानदार चुुनावी सभा आयोजित की गई। सपा समर्थित प्रत्याशी मो0 कैयूम ने अपने तमाम समर्थकों के साथ आज कई वार्डों का दौरा कर मतदाताओं से संपर्क कर अपने लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि वह अपने वोट का प्रयोग अवश्य करें। आयोजित की गई सभा मे उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र उनका है। क्षेत्र का चहुुंमुखी विकास हो इसलिए वह राजनीति में आए थे। मेरे द्वारा पूरे कस्बे में विकास कई विकास कार्य कराए गए कस्बे में हुए विकास कार्य किसी से छिपे नहीं हैं। यदि जनता ने उन्हें चुना तो कस्बे में बिना भेदभाव के विकास कार्य कराएंगे। उन्होने बताया कि नगर के सभी धार्मिक स्थलों पर इंटरलॉकिंग लगवाई गई शिक्षा व्यवस्था हेतु वार्डों में 7 स्कूल प्राथमिक विद्यालय खुलवाने गए तथा एक जूनियर हाई स्कूल वार्ड नंबर 3 बढियन टोला में खुलवाया गया जिससे गरीब बच्चों को उचित शिक्षा मिल रही है नगर में शादी विवाह वह अन्य समारोह संपन्न कराने हेतु एक नवीनतम मैरिज हाल की स्थापना करवाई गई शादी विवाह मुंडन व अन्य कार्यक्रमों में नगर पंचायत से पानी की सुविधा नगर वासियों को देने के लिए चार वाटर टैंक खरीदे गए जिससे जरुरत के अनुसार आपके दरवाजे पर पानी का टैंक उपलब्ध कराया गया बैठक में सर्वेश गुप्ता महेश अग्रवाल एडवोकेट मोहम्मद लतीफ बीरबल पूर्व सभासद जोगिंदर शाक्य नरेंद्र गुप्ता दुर्गा प्रसाद टेनी रामपाल कोरी रामकिशोर अनिल कश्यप रामसेवक गौतम अमित बालमिक जहूरद्दीन अंसारी हाजी अलीमुल्ला अंसारी हाजी अली मुद्दीन चौधरी मजीद कुरेशी के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद रहे