बलिया – पुलिस ने खनन कर ले जा रहे एक ट्रक लाल बाबू पकड़ा
नुरुल होदा खान
सिकंदरपुर। स्थानीय पुलिस ने मनियर मार्ग के किशोर चेतन मोड़ पर छापा मारकर अवैध रूप से खनन कर लाया जा रहे एक ट्रक लाल बालू पकड़ लिया। चौकी प्रभारी देवेंद्र दुबे को मुखबीर से सूचना मिली कि लाल बालू लदा एक ट्रक मनीयर की तरफ से सिकंदरपुर आ रहा है। सूचना मिलते ही उन्होंने मौके पर सिपाहियों के साथ पहुंचकर घेराबंदी कर लिया। कुछ देर बाद जैसे ही ट्रक वहां पहुंचा उसे पकड़ थाने ले आए जहां आवश्यक धारा के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने चालक नागेंद्र को जिला जेल भेज दिया।