सुशासन बाबु के राज में अब हुआ शौचालय घोटाला.
अनिल कुमार/गोपाल जी
पटना. बिहार में नये-नये घोटालों का उजागर होना जारी है. नया घोटाला है राज्य में शौचालय घोटाला का. इसमें ग़बन की गई राशि क़रीब 13 करोड़ है. पटना के जिला अधिकारी द्वारा इस सम्बन्ध में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार शौचालय बनाने का पैसा सीधे लाभार्थी के खातों के बदले कुछ एनजीओ और दो व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किया गया. ये घोटाला लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का है और इसके मुख्य आरोपी हैं विनय कुमार सिन्हा जिन्होंने कार्यपालक अभियंता रहते हुए 2012 से 2015 तक दस हज़ार शौचालय के नाम पर पैसे का बंदरबाँट किया. ये घोटाला विभागीय जाँच के दौरान पटना के ज़िला अधिकारी द्वारा पकड़ा गई. फ़िलहाल इस मामले में सिन्हा की गिरफ़्तारी जहाँ तय है वही एक लेखपाल को निलम्बित किया गया है. इस मामले की जाँच के दौरान कई अनियमितता पाई गई.