बिल्थरारोड – 12 दिन बाद कब्र से निकला युवक का शव, दिल्ली से लौटे भाई ने जताई हत्या की आशंका

जहर खाने से मौत की बात कह पटिदारों ने कर दिया था दफन

उमेश गुप्ता / सुहैल अख्तर 

बिल्थरारोड (बलिया)ः उभांव थाना के अतरौलचक मिल्कान गांव में दफन असगर राज (20) के शव को डीएम के आदेश पर प्रशासन ने मंगलवार को कब्र से बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। एसडीएम सुशीललाल श्रीवास्तव व उभांव इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार सिंह की मौजूदगी में घटना के करीब 12 दिन बाद शव निकाले जाने से गांव में सनसनी सी फैल गई है। मृतक के भाई द्वारा असगर के हत्या किए जाने के आरोप लगाएं जाने के बाद डीएम के आदेश पर प्रशासन ने उक्त शव का कब्र से बाहर निकाला।

पूरे घटनाक्रम का पुलिस ने बकायदा विडियोग्राफी भी कराया। पूरी कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। असगर के भाई अकतर के अनुसार वह दिल्ली में परिवार संग रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। जबकि उसका भाई असगर गांव के एक गुमटी में सैलून चलाता था। गत 31 अक्टूबर को वह दिल्ली गया तो सबकुछ ठीक था किंतु 2 नवंबर को ही पटिदारों ने जायदाद हड़पने की नियत से असगर को मारपीट कर जख्मी कर दिया और जबरन जहर देकर हत्या कर दी। इसकी सूचना भी उन्हें पटिदारों ने नहीं दी और आनन-फानन में तुरंत गांव में ही जहर खाने से मौत होने बात कह शव का दफना दिया। इधर ग्रामीणों से अपने भाई असगर के हत्या की सूचना मिलने पर तत्काल अकतर ने पुलिस प्रशासन से जांच व कार्रवाई की गुहार लगाई। मामले में डीएम सुरेंद्र बिक्रम सिंह के आदेश पर उभांव थाना पुलिस ने मंगलवार को एसडीएम की मौजूदगी में शव को कब्र से निकलवाया और पोस्टमार्टम हेतु शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक के भाई के लिखित तहरीर पर जांच भी शुरु कर दिया है। उभांव इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

जायदाद हड़पने व प्रेमप्रसंग में हत्या की भी चर्चा
– मृतक के भाई ने भले ही अपने पटिदारों पर असगर के हत्या का मुख्य कारण जायदाद हड़पना व घर में 60 हजार नगद, कीमती जेवरात व मोबाइल आदि चुराने का गंभीर आरोप लगाया है किंतु मामले में प्रेमप्रसंग एवं आनर किलिंग के मामले की भी चर्चा तेज है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *