फरेन्दा में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी
महराजगंज जिले के फरेदा थाना क्षेत्र के फरेदा महराजगंज रोड पर करहिया नाला पुल पर एक लगभग55 वर्ष के अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. शव का आधा सर फटा हुआ था व सर की गुद्दी बाहर निकल गई थी. शव की सुचना पाकर मौके पर पहुचे फरेदा थाने के थानाधयक्ष सत्येन्द्र बहादुर सिंह शव की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया मगर शिनाख्त नहीं हो पाई. पुलिस ने शव को अपने कव्जे मे लकर पी.एम. के लिए भेज दिया है. मृतक सफेद रंग का कुर्ता व सफेद रंग की धोती तथा हरे रंग की पटरेदार चड्डी पहनने हुए था. पुलिस को मृतक पास से बटुवे मे रखा 520 रूपया पुलिस ने तलाशी के दौरान बरामद किया. प्राप्त समाचार के अनुसार शौच करने आये ग्रामीणो की नजर इस शव पर पड़ी थी तो किसी ने इसकी सुचना पुलिस को दिया था, खबर लिखे जाने तक लाश की पहचान नही हो पाया था