नशेड़ी पुत्र ने पिता का काटा कान, मुकदमा दर्ज
वेद प्रकाश
बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के सोनाडीह गांव में रविवार दोपहर नशे में द्युत पुत्र ने दांत से अपने पिता का ही कान काट लिया और जख्मी हालत में लहूलुहान छोड़ भाग निकला। करीब 71 वर्षीय पिता की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने अपने पुत्र अनिल को शराब पीने के लिए पैसा नहीं दिया और शराब पीकर हल्ला करने से रोकने की कोशिश की। जिससे नाराज पुत्र अनिल ने पहले तो पिता की जमकर पिटाई की और इससे भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उनका कान ही दांत से काटकर अलग कर दिया। जख्मी जगदीश यादव (71) का सीयर निकटवर्ती अस्पताल में इलाज कराया गया। सिंचाई विभाग के ट्यूबवेल आपरेटर पद से सेवानिवृत जख्मी जगदीश यादव के लिखित शिकायत पर पुलिस ने नामजद मुकदमा भी दर्ज कर लिया है और आरोपी के गिरफ्तारी हेतु छापामारी तेज कर दी है। ग्रामीणों की माने तो पैसे के लेनदेन को लेकर पिता ,पुत्र में पूर्व में भी विवाद होता रहा है। बता दें कि इन दिनों सोनाडीह गांव में अवैध कचिया शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। जहां शराबी आएं दिन पीकर खूब बवाल मचा रहे है। हालांकि उक्त आरोपी पूर्व में भी शराब पीने को लेकर चर्चित रहा है और शराब पीने के लिए पैसा न मिलने पर गांव में लगा टेलीफोन टावर पर चढ़ने से लेकर बस का शीशा तोड़ने तक का उत्पात मचा चुका है। ग्रामीण लगातार हलके के सिपाही के मिलीभगत से गांव के सोनाडीह-गौरी गांव के बीच खेत में अवैध कचिया शराब बेचने का आरोप लगाती रही है, जबकि पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है। उभांव थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।