दर्दनाक : स्कूल से घर जा रही छात्रा को ट्रक ने कुचला
फर्रुखाबाद: स्कूल से पढ़कर घर जा रही साइकिल सबार छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया| जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी| पुलिस ने शव लोहिया अस्पताल भेज दिया. शहर कोतवाली क्षेत्र के देवरामपुर क्रासिंग के निकट स्कूल से पढ़कर साइकिल द्वारा घर जा रही छात्रा को ट्रक ने कुचल दिया| जिससे मौके पर भीड़ लग गयी| घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने छात्रा को लोहिया अस्पताल भेजा | जंहा आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात डॉ० राजकिशोर ने उसे मृत घोषित कर दिया| पुलिस ने अस्पताल में ही छात्रा के स्कूल बैग की तलाशी ली| तो उसकी किताबों में उसका नाम प्रियंका जाटव लिखा था| वह कृष्णा देवी इंटर कालेज में कक्षा 11 की छात्रा थी जिसकी पुष्टि के आधार पर पुलिस ने सूचना छात्रा के परिजनों तक पहुँचाई । लेकिन परिजनों के पास तक सूचना देर से पहुँचने तक शव की शिनाख्त भी देर से ही हो सकी। पुलिस ने उसके विधालय को भी सूचना दी | वही ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया|
घटना की सूचना मिलने पर शहर कोतवाली के किसानन नगला निवासी राजू जाटव अपनी पत्नी संजो देवी के साथ लोहिया अस्पताल पंहुचे| जंहा उन्होंने छात्र की शिनाख्त अपनी पुत्री प्रियंका के रूप में की| मृतक पांच बहनों में सबसे बड़ी थी| माँ व पिता सहित परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल था | छात्रा की मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया । एसएसआई श्रीकान्त यादव ने छात्रा प्रियंका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है व बताया है कि तहरीर मिलने पर आगामी कार्यवाही ट्रक व मालिक पर की जायेगी ।