बस – ट्रक की टक्कर में कई घायल
कौशाम्बी. थाना पूरामुफ़्ती अंतर्गत सलाहपुर चौकी के पास जी.टी. रोड पर मिर्जापुर डिपो की रोडवेज व ट्रक मे हुई टक्कर. टक्कर बस ड्राइवर व कन्डक्टर हुये घायल, कुछ सवारियों को भी चोटे आई है. मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज संजय गुप्ता ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है.