बस नदी में गिरी, 25 लोगों की मौत
राजस्थान। शनिबार के सुबह राजस्थान में एक बड़े हादसे ने लोगों के दिलों में दुख पैदा कर दिया । सवारियों से भरी बस नदी गिरने से अबतक 25 लोगों की मौत की खबर है। राजस्थान के सवाईमोधपुर जिले में शनिवार सुबह सवारियों से भरी एक बस बनास नदी में जा गिरी। हादसे में करीब 25 लोगों की मौत की हो गई और कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
नदी में पानी भरे होने के वजह से डूबने से अबतक 25 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सवाईमाधोपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर हुआ है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 40— 45 लोग सवार थे। हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर,एसपी और थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव का कार्य किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार बस पर ड्राइवर के नियंत्रण न पाने के कारण हादसा हुआ। हादसे वाली जगह अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।