वंदना गुप्ता बनी अमिला नगर पंचायत से चेयरमैन
संजय ठाकुर
मऊ : वंदना गुप्ता पत्नी पूर्व चेयरमैन अजय कुमार गुप्ता अमिला नगर पंचायत से 1180 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी अखिलेश गुप्ता निर्दल को 582 मतों से हरा दी। अखिलेश गुप्ता को मात्र 598 वोट मिला।
वहीं बसपा के शैलेंद्र जायसवाल को 404 वोट, भाजपा के जय हिंद गुप्ता को 209 वोट व सपा के सीताराम कुशवाहा को 207 वोट मिला इस प्रकार आजमगढ़ मंडल के सबसे पुराने नगर पंचायत अमिला में वंदना गुप्ता ने अपनी जीत के साथ सभी को बधाईया दी।