वाह रे नहर विभाग! ना दे तो बुरा अगर दे दे तो और बुरा
आजमगढ ।। अतरौलिया क्षेत्र के पिंडोरिया माइनर में पानी न आने से किसानों की रबी की बोआई प्रभावित हो रही है। इससे किसानों में आक्रोश है। किसानों का आरोप है कि जब पानी की आवश्यकता रहती है तो समय से पानी नहीं मिलाता है। जब फसलें तैयार हो जाती हैं तो इसमें पानी छोड़ा जाता है। किसानों ने माइनर में अविलंब पानी छोड़े जाने की मांग की है। यह माइनर अतरौलिया ब्लाक के दर्जनों गावों के सैकड़ों एकड़ खेतों की सिंचाई करती है।
वहीं विकास खंड मुहम्मदपुर के नंदाव गांव में बुधवार की रात नहर ओवरफ्लो होने से कई किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई। इसके चलते गेहूं, मटर, सरसो आदि फसलें बर्बाद हो गई। नहर की जहां तक सफाई हुई थी वहां तो ठीक है लेकिन जहां सफाई नहीं हुई थी वहां पानी ओवरफ्लो हो गया। किसानों का आरोप है कि अगर नहर की पूरी सफाई की गई होती तो आज हम लोगों की सफल बर्बाद होने से बच जाती। इसे लेकर क्षेत्र के किसानों में विभागीय अधिकारियों के प्रति काफी आक्रोश है।