कोटे की दुकान हेतु फर्जी प्रस्ताव का आरोप: बीडीओ ने दिया जांच का भरोसा
उमेश गुप्ता.
बलिया. बिल्थरा रोड क्षेत्र पंचायत सीयर के ग्राम पंचायत विगह जमीन विगह के दर्जनों ग्रामीणों ने नयी राशन की दुकान के लिए तैयार फर्जी प्रस्ताव के खिलाफ एक जुट होकर गुरुवार को ब्लाक कार्यालय पहुंचे और बीडीओ सीयर पीएन त्रिपाठी का घेराव किया। उक्त प्रस्ताव को फर्जी करार देते हुए जांच कराकर पुनः दूसरी बैठक में प्रस्ताव कराने के सम्बन्ध में एक ज्ञापन सौंपा। पत्रक में कहा गया है कि राशन कोटेदार रामजन्म सिंह की मृत्यु हो जाने से नये दुकान का प्रस्ताव होना है।
पत्रक में आरोप लगाया गया है कि नये दुकान के लिए फर्जी प्रस्ताव तैयार कर ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी व एडीओ पंचायत प्रस्ताव द्वारा प्रेषित किया गया है। बीडीओ सीयर पीएन त्रिपाठी ने शिकायतकर्ताओं का पत्रक स्वीकार कर उसकी जांच कराने का भरोसा दिया। शिकायत करने वालों में कुमुदलता सिंह, रामप्रवेश, शिवमंल चैहान, कमलेश कुमार, अमरजीत राम, श्यामजीत कुमार, रंजीत कुमार, मीरा देवी, मारकण्डे चैहान, सुशीला देवी, सौरभ सिंह, राकेश राव, सुरजी देवी, मीना देवी, ललिता, उर्मिला आदि मौजूउद रहे