पुलिस ने दिखाई तत्परता, लूटा गया लाल बालू लदे ट्रक को पुलिस ने किया बरामद
बलिया।। झारखंड से बालू लदा ट्रक बुधवार की देर रात दो बोलेरो सवार बदमाशों ने चालक को पीटकर लूट लिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रसड़ा नगर के प्यारे लाल चौराहे पर घेराबंदी कर बालू लदे ट्रक को पकड़ लिया। वहीं ट्रक पर सवार दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। उधर पिटाई से घायल ट्रक चालक योंगेंद्र सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दोकटी थाना क्षेत्र के लालगंज गोपालपुर निवासी कमलेश उपाध्याय का ट्रक वीआर 01, जीसी 8894 झारखंड से चालक योगेंद्र सिंह व खलासी नितेश कुमार सिंह निवासी शिवपुर लाल बालू लेकर लालगंज आ रहे थे। चांदपुर गांव के पास बोलेरो सवार लगभग आठ सशस्त्र बदमाशों ने ओवरटेक कर ट्रक को रोक चालक को धमकाया। प्रतिरोध करने पर बदमाशों ने उसे जमकर पीटा। यह देख खलासी भाग निकला। इसके बाद दो बदमाश ट्रक ले भागे। इसी बीच किसी तरह इसकी जानकारी ट्रक मालिक धर्मवीर उपाध्याय को हुई। उन्होंने यह सूचना पुलिस कंट्रोल समेत उच्चाधिकारियों को दी। जानकारी पाकर बैरिया थानाध्यक्ष गगनराज सिंह ट्रक का पीछा करने लगे। वहीं हर थाना भी सक्रिय हो गया। उधर बलिया-मऊ मार्ग के प्यारे लाल चौराहे पर की गई नाकेबंदी के बीच ट्रक लेकर बदमाश रूक गए। पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया लेकिन उसमें सवार बदमाश भाग निकले।