बलिया में जब्त 1990 घन मीटर लाल बालू नीलाम, फिर भी…
अंजनी राय.
बलिया।। गंगा नदी के किनारे विभिन्न जगहों पर जब्त किए गए लाल बालू की नीलामी प्रक्रिया मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। इस दौरान कुल 12 जगहों में से पांच स्थलों पर रखी गई लाल बालों की ही नीलामी हो पाई। अभी भी सात जगह नीलामी होनी बाकी है। नीलामी प्रक्रिया में आए लोगों ने बताया कि इन सात जगह से अभी बालू लाना मुश्किल है, क्योंकि फसल के कारण रास्ता अवरुद्ध है।
पांच जगहों पर नीलामी प्रक्रिया पूरी हुई। इसमे सती घाट पर 472 घन मी, शिवपुर घाट पर 1144.60 घन मी, मुरार पट्टी में 75 घन मी., दलन छपरा (धर्मनाथ सिंह का भट्ठा) पर 61 घन मी व रामपुर कोडरहा में 158 घन मी लाल बालू की नीलामी की गई। इसको संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने कैद आचार सदस्य कमेटी बनाई थी। नीलामी के दौरान मुख्य कोषाधिकारी प्रकाश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार पांडे, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवननाथ विश्वकर्मा, एसडीएम सदर निखिल टीकाराम फुंडे, खनन अधिकारी अशोक कुमार मौजूद रहे।