विधानसभा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली राजनैतिक दलों को दिया गया

अंजनी राय.

बलिया : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2018 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण दिनांक 26 दिसम्बर से 31 जनवरी तक कराया जाना है। समस्त विधान सभा क्षेत्रों के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन समस्त मतदेय स्थलों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा किया गया।

पुनरीक्षण अवधि के दौरान ऐसे व्यक्ति (पुरूष/महिला) जिनकी आयु दिनांक 01 जनवरी, 2018 को 18 वर्ष या उससे अधिक है तथा विधान सभा निर्वाचक नामावली में उसका नाम सम्मिलित नहीं है तो वह तो फार्म-6, किसी अपात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से अपमार्जित किये जाने हेतु फार्म-7, मतदाता सूची में सम्मिलित किसी नाम, लिंग आयु आदि के संशोधन हेतु फार्म-8 तथा निवास परिवर्तन करने की दशा में फार्म-8ए भरकर अपने से संबंधित बी0एल0ओ0 तथा संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के तहसील कार्यालय एवं विशेष अभियान तिथियों को संबंधित मतदेय स्थलों पर जमा कर सकते हैं।

आयोग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावली की एक प्रति निःशुल्क दी जानी है, जिसके लिए जनपद के समस्त मान्याता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री को दिनांक 26 को अपरान्ह 3 बजे मतदाता फोटोयुक्त मतदाता सूचियां प्राप्त करने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय बलिया में बुलाया गया, जिसमें से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पदाधिकारी एवं बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष उपस्थित हुए।

उन्हें जनपद के समस्त 07 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियां मु0 सुल्तान खां, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया गया। इस अवसर श्री लल्लन, अख्तर, शीतला प्रसाद, वरिष्ठ सहायक एवं राजदेव, सुरेन्द्र, विष्णुदेव वर्मा, मुरलीश्याम, भरत प्रसाद एवं अनिल आदि उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *