नये राशन दुकान हेतु हुई खुली बैठक, ग्रामवासियों ने जांच टीम को हस्ताक्षर कर दिया अपना प्रस्ताव
उमेश गुप्ता.
बिल्थरा रोड एसडीएम सुशील लाल श्रीवास्तव के निर्देश पर तहसीलदार यशवन्त राव के नेतृत्व में गठित चार सदस्यीय टीम ने ग्राम पंचायत विगह जमीन विगह में नये राशन की दुकान के लिए हुयी खुली बैठक पर दोबारा मुहर लगाकर यह साबित कर दिया कि लक्ष्मी पत्नी अभय सिंह को सरकारी सस्ते गल्ले का नया दुकानदार बनाने हेतु प्रस्ताव पारित किया था।
जांच टीम मंगलवार को दोपहर में विगत् 19 दिसम्बर को नये राशन की दुकान के लिए खुली बैठक न होने को लेकर ग्राम विगह जमीन विगह पहुंची औरं ग्रामवासियों की भारी उपस्थिति के बीच जांच की प्रक्रिया प्रारम्भ की। टीम द्वारा बैठक होने व न होने के सम्बन्ध लिखित रुप से हस्ताक्षर करके अपनी सहमति ग्रामवासियों से मांगी जिसमें विगत 19 दिसम्बर को खुली बैठक होने के पक्ष में अधिकांश लोगों ने पुष्टि की। इस बैठक में लक्ष्मी पत्नी अभय सिंह को सरकारी सस्ते गल्ले का नया दुकानदार बनाने हेतु प्रस्ताव पारित किया था। इस प्रकार जांच टीम की नजर में शिकायत को निराधार पाया गया।
विदित हा कि विगत 21 दिसम्बर को ग्राम के कुछ ग्रामवासी एसडीएम सुशील लाल श्रीवास्तव को एक आवेदन पत्र देकर इस प्रस्ताव को फर्जी करार दिया था। साथ ही एडीओ पंचायत व ग्राम पंचायत अधिकारी की भूमिका पर भी सवाल खड़ा कर दिया था। इस मामले को एसडीएम द्वारा गम्भीरता से लेते हुए तहसीलदार यशवन्त राव के नेतृत्व में क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक श्यामनाथ, एडीओ आईएसबी अमरनाथ चैबे व खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह को शामिल कर एक जांच टीम गठित कर दिया था। तहसीलदार यशवन्त राव की माने तो जांच टीम की आख्या एसडीएम को भेजी जा रही है।