डीएम व एसडीएम ने निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
बलिया : कलेक्ट्रेट कार्यालय भवन के पूर्वी तरफ बनने वाले हाल का शिलान्यास शुक्रवार को हुआ। जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम की उपस्थिति में एसडीएम सदर आईएएस निखिल टीकाराम फुंडे ने बकायदा भूमि पूजन के बाद फावड़ा चलाकर कार्य का शुभारंभ किया।
इस हाल के बनने के बाद लिपिकों के बैठने के लिए या अन्य किसी सरकारी कार्य मे इसका प्रयोग हो सकेगा। जिलाधिकारी ने कार्य मे लगे जेई व ठेकेदार को निर्देश दिया कि कार्य समय से पूरा हो जाए। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी वंशरोपण पांडेय, नाजिर भूपेंद्र तिवारी, राजेश कुमार, अश्विनी तिवारी समेत समस्त कलेक्ट्रेट कर्मी मौजूद थे।