बालू नीलामी से 6 करोड़ का राजस्व प्राप्त, शीघ्र शुरू होंगे दो घाट, आसानी से मिलेगा बालू
अंजनी राय.
बलिया : जनपद के खनन विभाग में राजस्व बढ़ाने के मामले में ऊंची छलांग लगाई है। खनन अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि दिसम्बर महीने में ही इस साल के लक्ष्य को पूरा कर लिया है। इस महीने लाल बालू व साधारण बालू की नीलामी में छह करोड़ के राजस्व की प्राप्ति की है। पिछले साल की।अपेक्षा इस साल दोगुने से ज्यादा राजस्व का मुनाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही साधारण बालू के दो घाट शुरू होने वाले है जिससे आसानी से लोगों को बालू उपलब्ध हो सकेगा।