अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा में 9 दिसंबर से होगी परीक्षा
रामगढ़ (बलिया) अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा , बलिया में 9 दिसम्बर , 2017 से एम० ए० प्रथम सेमेस्टर एवं बी० एड० प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं संचालित होने जा रही है । ये परीक्षाएं दो पालियों में सम्पन्न होंगी । प्रथम पाली की परीक्षा प्रात: 8.30 बजे से 11.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा सायं 1.30 बजे से 4.30 बजे तक सम्पन्न होगी। परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं नकल विहीन सम्पन्न कराने हेतु महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय पूरी तरह कटिबध्द है, जिसके लिए महाविद्यालय में गेट सहित सभी कक्षों में सी सी टी वी कैमरा लगाया गया है, जिसकी मानीटरिंग प्रत्येक क्षण केन्द्राध्यक्ष द्वारा किया जाता रहेगा। उक्त आशय की सूचना महाविद्यालय के प्राचार्य एवं केन्द्राध्यक्ष डा० गणेश कुमार पाठक ने दी है।
केन्द्राध्यक्ष डा० गणेश कुमार पाठक के सूचनानुसार अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा , बलिया परीक्षा केन्द्र पर दूबेछपरा के अलावा नीलम देवी महाविद्यालय , धतुरीटोला एवं सुदिष्ट बाबा पी जी कालेज सुटिष्टपुरी की परीक्षाएं भी दूबेछपरा परीक्षा केन्द्र पर ही होंगी।