बाईक के धक्के से पेंशन निकालने जा रही वृद्धा की मौत
संजय राय.
नगरा ( बलिया) : नगरा – बिल्थरारोड मार्ग के परसियां चट्टी पर गुरुवार को देर शाम बाइक के धक्के से वृद्धा इन्दासो ग्राम की 65 वर्षीया पार्वती चौहान की मौत हो गई। बलिया कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। उक्त वृद्धा घटना के दिन दोपहर मे अपना पेंशन निकालने नगरा बैंक जा रही थी। परसियां चट्टी पर टेम्पो मे सवार होने के लिए जाते समय नगरा की तरफ से बिल्थरारोड जा रही बाइक ने उन्हे जबरदस्त धक्का मार दिया। वह सडक पर गिर कर छटपटाने लगीं। चट्टी पर ही मौजूद ग्राम प्रधान शेरबहादुर के सहयोग से ल़ोगो ने पीएचसी नगरा पहुंचाया जहां महिला की नाजुक स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम हेतु भेज दिया। मृतका के पति हरिश्चन्द्र का निधन पहले ही हो चुका है।