धूमधाम से मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93 वें जन्मदिन
बिल्थरा रोड स्थानीय नगर के मानस मन्दिर रेलवे स्टेशन के प्रांगण मे भारतीयों जनता पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के 93 वें जन्मदिन पर पूरे देशवासियों को कोटि कोटि बधाई एवं देर सारी शुभकामनाएं दिए गए इस जन्मदिन सामरोह में बीजेपी के नवनिर्वाचित चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त एवं बीजेपी के छोटे बडे सभी नेता ने धूम धाम से मनाए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जन्मदिन पर एक दूसरे का मुह मीठा कराया और मिठाई भी बाटी
इस मैके पर देश भक्ति गीत भी गाया गया इसे संचालित शिव कुमार जायसवाल ने किया इस मैके पर उपजिला अध्यक्ष दिनेश्वर सिंह व स्थानीय नगर अध्यक्ष देवेंद्र गुप्त व प्रमोद सिहँ दीपक कन्नौजिया सभासद शशि भूषण (उर्फ पिक्की)वर्मा सभासद अंचल वर्मा सतिश राव उर्फ अंजय अमित जायसवाल विनोद शर्मा रामा शंकर गुप्ता इत्यादि लोग मौजूदा रहे|