बिल्थरा रोड के नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने फिर जमाया कब्जा
बलिया : बिल्थरा रोड के नगर निकाय चुनाव मतगणना पाँच राउंड मे शुक्रवार के दिन जीएमएम इण्टर कालेज मे सम्पन्न हुआ छ टेबल पर वह मतगणना प्रशासनिक अधिकारी देख रेख में हुआ जिसमे भाजपा के प्रत्याशी दिनेश कुमार गुप्त ने पहले ही राउंड मे बढत हासिल कर लिए व सपा के प्रत्याशी विनोद कुमार पप्पू भी पहले राउंड में दुसरे स्थान पर थे तो वही तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार गुप्त थे इसी तरह भाजपा के प्रत्याशी ने पाँच राउंड तक बढत बनाते हुआ टोटल 6064 मत मिला वही सपा प्रत्याशी विनोद कुमार पप्पू को 2112 मत मिले इस तरह अपने विपक्ष पार्टी के सपा प्रत्याशी को 3952 मतो से हाराकर एतिहासिक विजई घोशीत हुए पूर्व चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त दुसरे बार जीत पर नगर वाशी मे खुशी का लहर दौड़ गया दुसरे बार लगतार बने
चेयरमैन कहा मे जो भी वादा किया हु उसको पूरा करुगा इसी के साथ वह अपने समर्थको के साथ नगर भ्रमण किया और जनता से मिलकर आशीर्वाद भी लिए। इस मौके पर एसडीएम सुशील लाल श्रीवास्तव सीओ उभाँव थाना प्रभारी रत्नेश कुमार सिहँ सीयर पुलिस चौकी प्रभारी प्रेम शंकर उपाध्याय सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार यसवंथ राव व पैरा मेल्टेरी फोर्स भी मौके पर तैनात था मतगणना शांतिपूर्ण से सम्पन्न हुआ