बिहार शौचालय घोटाला – 3 बैंक कर्मी को हिरासत में लेने की तैयारी में एसआईटी, सीएजी भी शक के दायरे में
अनिल कुमार.
बिहार. शौचालय घोटाला मे बिहार के सीएजी भी शक के दायरे में आ रही है । आखिर ऑडिट में भी इतना बड़ा घोटाला क्यों नहीं पकड़ में आया। यह बात एसआईटी को हजम नहीं हो रही है कि फर्जी बैंक अकाउंट में राशि आने के बावजूद ऑडिट करने वाली टीम क्यों नहीं इस घोटाला को पकड़ पायी। इस मामले मे तीन बैंक कर्मी को भी हिरासत में लेने की तैयारी एसआईटी कर चुकी है ।